पेड़ लगाओ मिशन बूकना सपोटरा करौली

🙏💐🌳🇮🇳🌳🚩पेड़ लगाओ मिशन मेंआप सभी का हार्दिक स्वागत है- मुकेश ट्रीमैन गांव- बूकना, सपोटरा -करौली राजस्थान, पेड़ लगाओ मिशन का उद्देश्य- धरती माता को फिर से हरा भरा करना, मैंने यह संकल्प लिया है कि आजीवन विवेकानंद जी की तरह ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए प्रकृति सेवा और राष्ट्र सेवा करता रहूंगा, आप सभी से निवेदन है कि आप सभी मेरा तन मन और धन से सहयोग करें, मैं डायरेक्ट धन किसी से नहीं लेता हूं, बल्कि धन के रूप में आप मुझे प्राइवेट नर्सरी से बड़े पेड़ दान में दे सकते हो, और उनकी सुरक्षा के लिए जाल दान में देसकते हो, और तन के सहयोग के रूप में आप मेरे साथ श्रमदान देकर पेड़ लगवा सकते हो, एवं मन के सहयोग के रूप में आप मेरे यूट्यूब चैनल @mukeshtreeman को सब्सक्राइब शेयरऔर लाइक कर सकते हो, यदि आप मेरा मार्गदर्शन और सहयोग करेंगे तो मैं अपने कार्य को तीव्र गति देने में सफल रहूंगा, क्योंकि किसी भी कार्य को प्रगति देने के लिए तन मन और धन तीनों के सहयोग का होना अनिवार्य होता है वरना अकेलाआदमी तो केवल एक सीमित अवस्था हीं अपना कार्य कर सकता है किसी ने सच ही कहा है अकेला चना बाहड नहीं फोड़ सकता है