Black Monkey

🐒🚩जय श्री राम 🚩🐒

@Naveenvlogs946 आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं

जानवर का जीवन पूरी तरह से प्रकृति पर निर्भर करता हैं. लेकिन इंसान प्रकृति को बर्बाद करने में लगा है. जिसकी वजह से जानवरों को रहने के लिए घर नहीं हैं, खाने के लिए भोजन नहीं है और पीने को पानी नहीं हैं. कुछ पशु-पंक्षी अब तो विलुप्त होने लगे हैं. क्योंकि प्रदूषण इतना ज्यादा फैलने लगा है.

@Naveenvlogs 946

प्रकृति के नियम के अनुसार सभी जीव-जन्तु-इंसान एक दुसरे पर निर्भर हैं. यदि पशु पक्षी विलुप्त हुए तो आने वाले समय में ये धरती इन्सानों के रहने लायक भी नहीं बचेगी.इस लिए जंगल और जानवरों को बचाएं.


इस वसुंधरा पर कोई वीर आ जाए,
कोई ईश्वर , साईं या पीर आ जाए,
बहे खून निर्दोष मूक पशुओं का
उससे पहले इस धरा पर कोई महावीर आ जाए.
🚩जय बजरंग बली 🐒🙏

दोस्तो हम सबको पता है जानवरों में जान होता हैं,
फिर भी इनका कत्लेआम होता है. तो इनसब चीजों को मायने रखते हुए जो आदमी को जानवरो से प्यार है उनके सहायता के लिए YouTube channel:- @naveenvlogs946 पर लाइक और सस्क्राइब करके आप मदद कर सकते हो।
धन्यवाद
🙏
🚩 जय श्री राम 🐒