Param Sant Baba JaiGuruDev ji ke AmritVachan
सभी प्रेमियों को सप्रेम सादर जयगुरुदेव
हमें अपने सच्चे वतन सतलोक चलने के लिए परमार्थ का पहला कदम है गुरुभक्ति और यह गुरुभक्ति तभी दृढ़ होगी जब हम गुरूजी के सत्संग बचनों को ध्यान से सुनें और उसको अमल में लावें। इसलिए सभी प्रेमियों से अनुरोध है कि हमेशा पूरा सत्संग सुनें जिससे इस संसार में अनमोल जन्म लेने का उद्देश्य पूरा हो सके और हम जन्म मरण की असहनीय पीड़ा से मुक्त हो सकें।
जयगुरुदेव
#jaigurudev #satsang जिस दिन उनको दे दोगे उसी दिन तुम बादशाह हो गये 🔥🔥🪔🪔🔥🔥
#jaigurudev #satsang जब मैं उधर गया तो मैंने अण्ड यानि स्वर्ग बैकुण्ठ की रचना देखा 🔥🪔
#jaigurudev #satsang माफ़ करने का तरीका उनको मालूम है जो यहां से ले जायेंगे और कोई जानता ही नहीं 🔥🪔
#jaigurudev #satsang जब फटक शिला के पार गई तो देखा कि एक लोक में कितने लोक समाये हुए हैं 🔥🔥🔥🪔🪔🔥🔥🔥
मुक्ति संतो के चरणों की दासी होती है 🔥🔥🔥🪔🪔🔥🔥🔥- #jaigurudev #satsang
निकलेगा वही जो शब्दों को सुनेगा 🔥🔥🔥🪔🪔🪔🔥🔥🔥- #jaigurudev #satsang
ये ध्रुव तारा जो देखते हो उसी का प्रतिबिम्ब है 🔥🔥🔥🪔🪔🪔🔥🔥🔥- #jaigurudev #satsang
बिना महा पुरुषों के कोई वापिस नहीं ले जा सकता 🔥🔥🪔🪔🪔🔥🔥- #jaigurudev #satsang
जब उन आकाशों को तो तोड़ देगी तो उसमें दस इन्द्रियाँ नहीं हैं उसमें... 🔥🔥🪔🪔🪔🔥🔥- #jaigurudev #satsang
मन .... कब दर्शन के लिए आतुर होता है 🔥🔥🪔🪔🪔🔥🔥- #jaigurudev #satsang
जब दृष्टि को एकाग्र किया तो सामने एक खिड़की दिखाई दी 🔥🪔🪔🪔🪔🔥- #jaigurudev #satsang
वहाँ सुरते अमृत पीती हैं वहाँ अमृत के सागर हैं 🔥🔥🔥🪔🪔🪔🪔🔥🔥🔥- #jaigurudev #satsang
कानों से गगन की तरफ सुनो... तब खनक पड़ेगा 🔥🪔🪔🪔🪔🔥- #jaigurudev #satsang
शब्द का साजो सामान मिल गया और शब्द की सखियां... 🔥🔥🪔🪔🪔🪔🔥🔥- #jaigurudev #satsang
सब सूर्यो का प्रकाश जीवात्मा के प्रकाश में छुप जायेगा 🔥🪔🪔🪔🪔🔥- #jaigurudev #satsang
जब तक आप यहाँ बैठक नहीं बनाते वहाँ नहीं पहुंचेंगे 🔥🪔🪔🪔🪔🪔🔥- #jaigurudev #satsang
जो काला तिल दिखाई देता है उसमें सुराख़ हो जायेगा 🔥🪔🪔🪔🔥- #jaigurudev #satsang
गोस्वामी जी महाराज ने 25 साल की उम्र में आदि से अंत तक सब प्राप्त कर लिया🔥🪔🪔🪔🔥- #jaigurudev #satsang
सामने नाम की नौका है उस पर सवार हो जाओ 🔥🔥🔥🪔🪔🔥🔥🔥- #jaigurudev | #satsang
सहसदल कवल का नाका तोड़ कर जब त्रिकुटी में प्रवेश हो जाये.. 🔥🪔🪔🔥- #jaigurudev | #satsang
जब सिसक उठती है अंदर से रोने की तो कोई देख तो सकता नहीं मालिक देख सकता है🪔🪔🔥- #jaigurudev | #satsang
हर मंडल का तिल अलग अलग है उसी से ही पता चलता है कि वह दरवाज़ा है 🔥🪔🪔🔥- #jaigurudev | #satsang
मालिक को पाने के लिए चेष्टा करनी चाहिए 🔥🪔🪔🪔🔥- #jaigurudev | #satsang
वहाँ शब्द पता चलने लगता है बिलकुल छोटी-छोटी बारीक़ धाराये शब्द की.. 🔥🪔🪔🪔🪔🪔🔥- #जयगुरुदेव | #satsang
झलक देखी और उसी को रूप मान लिया, झलक में भी रूप है जो ....🔥🪔🪔🪔🪔🪔🔥- #जयगुरुदेव | #satsang
मालिक की सत्ता के साथ, शब्द के साथ, कैसे जुड़ेंगे... इतना ही तो करना है 🪔🔥🪔- #जयगुरुदेव | #satsang
.... तो तुम्हारा हृदय जहाँ सुरत रहती है दम दम चमकेगा 😱🔥🔥🔥🪔- #जयगुरुदेव | #satsang