Kissan Ki Khoj

समाज में चैनल के द्वारा सभी की उन्नति हो यही मेरा परम् कर्तब्य है मेरे चैनल का निशान (कलश ) शिक्षा, समृद्धि और सत्यता का प्रतीक है I

मेरा लक्ष्य गुजरात की सबसे बड़े आकार वाली प्रसिद्ध दूधारू नस्ल जाफराबादी भैंस वंश का पूरे भारत एवं संसार में प्रसार प्रचार करना वो भी पूरी सत्यता के साथ

सत्य वही है जो समाज, देश और संसार भला हो सके जिससे मानव, जीव, जन्तु और प्रकृति सभी के लिए हितकारी, कल्याणकारी हो |
मैं अपने चैनल किसान की खोज के माध्यम से जाफराबादी भैंस वंश की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र करके आप लोगों तक पहुंचना जिससे छोटे छोटे किसानों को अपनी जीवन याचिका चलाने में दुग्ध ब्यावसाय सहायक हो और समाज में उन्नति के नये मार्ग प्रसस्थ हो I
मैं आप सभी विश्वास दिलाता हूँ जब तक मैं जाफराबादी का प्रचार प्रसार करूँगा पूरी सत्यता के साथ करूँगा यही मेरी नैतिक जिम्मेदारी है

Brijesh Tiwari
Mob-9810914189