SAI PARK MANDIR TV

नमस्कार दोस्तों
साईं पार्क मंदिर का इतिहास
साईं पार्क मंदिर जहां पर स्थित है वहां पर पहले सिर्फ एक कूड़ेदान था यहां से लोग जाना भी पसंद नहीं करते थे कूड़ा साफ करते करते सेवादारों को कूड़े में एक टूटी हुई मूर्ति मिली उसी दिन से सेवादारों ने साईं बाबा की एक नई मूर्ति लाकर नीम के नीचे विराजमान कर दी फिर क्या साईं बाबा के चमत्कारों की वजह से सभी की मनोकामना पूरी होने लगी और मंदिर में भीड़ होने लगी इस मंदिर में हर वीरवार को भंडारे का आयोजन होने लगा देखते ही देखते बाबा का एक बड़ा स्वरूप भी आ गया फिर क्या जो भी भक्तगण मंदिर में आता उसकी मनोकामना पूरी हो जाती और फिर वह भी बाबा का दीवाना हो जाता है ऐसी ही लीला है साईं बाबा की
ॐ साईं राम जी