Ruma Devi Foundation

वाणी भजन परम्परा को मूल स्वरूप में श्रोत्ताओं-दर्शकों तक पंहुचाने का और नई पीढ़ी को इस समृद्ध परम्परा से जोड़ने का सन 1990 से श्रीमान विक्रम सिंह ( निदेशक रूमा देवी फाउंडेशन ) द्वारा संगृहित किये गए (5000 से अधिक) समकालीन कलाकारों के भजन इस चैनल पर उपलब्ध होंगे.