Vishwas lao | विश्वास लाओ

हेलो दोस्तों मेरा नाम भाई डॉ. प्रदीप जॉन है। हमारे इस युटुब चैनल का नाम vishwas lao "विश्वास लाओ" हैं। हमारे इस चैनल पर आपको हिंदी पवित्र बाइबल के बारे में जीवित परमेश्वर के वचन का व्याख्यान गहराई से सीखने के लिए मिलेगा। हम आपको समझाने के लिए विभिन्न वचनों से, दृष्टांतों से, गवाहियों से, विभिन्न विभिन्न प्रकार के पिक्चरों द्वारा, उदाहरण द्वारा आपको समझाने का प्रयास करेंगे। हमारा यह चैनल आध्यात्मिक चैनल है। यह चैनल ईसाइयत को गहराई से समझाने का बखान करता है। इस चैनल के द्वारा हम किसी का धर्म परिवर्तन या धर्मांतरण नहीं करते। हमारे इस चैनल के द्वारा आपको अनंत जीवन पाने के लिए, पापों की क्षमा के लिए, स्वर्ग राज्य में प्रवेश करने के लिए, मार्गदर्शन करेगा। हमारा उद्देश्य यह है कि हर एक प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने वाला व्यक्ति हमारे इस चैनल की शिक्षा के द्वारा विश्वास में मजबूत हो, पवित्रता में बड़े, प्रार्थना का योद्धा बने, परमेश्वर के जीवित वचन को सही तरीके से समझे, प्रभु के आने की बाट जोहता रहे। शैतान की युक्त को पहचाने इत्यादि जैसे बातों में सहायता मिल सके।आप हमारे चैनल को प्यार दें।