Sri Siddi Ma-the Divine mother of Kainchi
परम पूजनीय श्री सिद्धि माँ, श्री हनुमत अवतार परम पूज्य बाबा श्री नीब करौरी महाराज की आध्यात्मिक शक्ति के रूप में पृथ्वी पर अवतरित हुईं। स्वयं बाबा महाराज के वचन थे कि माँ साक्षात कात्यायनी हैं उनके लिए हनुमान (स्वयं) को आना पड़ा।
बाबा के शरीर में रहते हुए एवं वर्ष १९७३ में उनके महाप्रयाण के बाद भक्तों को श्री माँ ने आश्रय एवं सम्बल प्रदान किया। श्री माँ ने ही उनका मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें ईश्वर मार्ग का पथिक बनाया। श्री माँ ने गुरु भक्ति का आदर्श स्थापित करते हुए पूर्णरूप से पूज्य बाबाजी के ही स्वरूप में स्वयं को विलीन कर दिया।
करुणामयी गुरु माँ परम सिद्ध, परम संत, पूर्ण परमहंस जगत जननी जगदंबा का ही साक्षात स्वरूप थीं। वे सर्वज्ञ थीं।
श्री सिद्धि चालीसा माँ-महाराज के अनन्य भक्त श्री प्रकाश चंद्र जोशी, ‘मुकुन्दा’ द्वारा रचित है।
परम पूजनीय श्री सिद्धि माँ के बारे में भक्तगण, हाल ही में प्रकाशित पुस्तक, Sri Siddhi Ma: The Story of Neem Karoli Baba's Spiritual Legacy पढ़ सकते हैं जो माँ-महाराज की अनन्य भक्त डॉक्टर जया प्रसाद ने लिखी है (amazon, flipkart)।