Ramdas ji Maharaj

मैं रामदास जी महाराज श्री धाम वृन्दावन से हूँ यह मेरा चैनल है यह पूर्णतया धार्मिक चैनल है इसका उद्देश्य अपनी भारतीय संस्कृति एंव संस्कारों का प्रचार एवं प्रसार तथा वैदिक सनातन हिन्दू संस्कृति का ज्यादा से ज्यादा प्रचार एवं प्रसार करना जिसके अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा श्री राम कथा नवदिवसीय श्री चैतन्य भागवत कथा श्री भक्तमाल कथा जिसमें सप्त दिवसीय मीरा जी चरित्र नरसी जी चरित्र सूरदास जी चरित्र तुलसीदास जी चरित्र श्री कबीर दास जी चरित्र श्री रविदास जी चरित्र श्री नामदेव जी चरित्र श्री धन्ना भगत जी चरित्र श्री रामानंदाचार्य जी श्री शंकराचार्य जी चरित्र श्री रामानुजाचार्य जी श्री निंबार्काचार्य जी श्री हरिवंश जी चरित्र श्री हरिदास जी चरित्र श्री रूप सनातन जी चरित्र और भी अन्य अन्य भक्तमाल जी के चरित्र सप्त दिवसीय श्री राधा चरित्र पंच दिवसीय श्री हनुमत चरित्र तीन दिवसीय श्री रास पंचाध्याई कथा का प्रवचन सरस भाषा में किया जाता है आप सभी भक्तों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुने और अपने लोगों को सुनाएं
कथा करवाने के लिए संपर्क करें-
9536883542