Asali Brahmcharya

ब्रह्मचर्य पालन के दो साधन है पहला है "ज्ञान" और दूसरा है "विवेक" इनमें से यदि एक भी दुर्बल होगा तो ब्रह्मचर्य में स्थित नहीं हो सकोगे , इस channel का उद्देश्य रहेगा कि हमारे योगियों , विद्वानों ,ऋषियों ने जो ब्रह्मचर्य पालन में सहायक साधन बताए हैं उनको आप तक पहुंचाया जाए / साथ ही साथ जीवन में संयम को कैसे लाएं इस विषय पर भी विस्तृत मार्गदर्शन होगा - हमारा प्रयास रहेगा कि इस channel के माध्यम से प्रत्येक नवयुवक को एक नई प्रेरणा मिले और उसे इस ब्रह्मचर्य की यात्रा के विषय में पूर्ण स्पष्टता हो ॐ