Himachal Darpan Live TV

हिमाचल दर्पण लाइव टीवी के कार्य करने की निति हमेशा से ज़मीनी स्तर पर रही है. हमारी सोच सामाज और समुदाय में रह रहे हर वर्ग के लोगो की समस्याओं को फिल्माना है। आज रोज़ाना कई न्यूज़ पोर्टल और चैनल खुल रहे हैं जो बिना सत्यापित खबरों और आधी सूचना को प्रसारित करने में ज़ोर दे रहे हैं , जिससे पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे अन्य वर्गों को जिनका अनुभव इस क्षेत्र में कई वर्षों का भी है मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है, ऐसे में विश्वसनीयता बनाए रखना एक चुनौती है जिसे हिमाचल दर्पण लाइव टीवी ने स्वीकार किया और सटीकता से समाज के हर वर्ग तक अपनी पहुँच बनाई है। चैनल के संस्थापक व् एडिटर श्री राजकुमार सूद ने युवाओं को भी जुडने का मौका दिया जो पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने में रूचि रखते हैं। हिमाचल दर्पण लाइव टीवी सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में स्थापित है व् प्रदेश के हर कोने में जन मुद्दों को गंभीरता से समाज के सामने ला रहा है भविष्य में कई नए कार्यक्रमों को चैनल आपके सामने लाने वाला है।