Madhu Mishra

आप सबका मेरे लोकगीत चैनल में बहुत बहुत स्वागत है 🥰 आप सब के कृपा से मेरे चैनल को नई दिशा मिले और मैं ऐसे गीत आगे भी गाती रहूं लोकगीत हमारी संस्कृति है लोकगीत हर जगह की पारंपरिक गीत है जिसे हम विवाह विदाई सावन में कजरी कई प्रकार की गीत गाते है और आनंद लेते है। लोकगीत हमे हमारी भाषा से परिचित कराती है उसका महत्व बताती है।
हर हर महादेव जय सिया राम
बस हमारा चैनल भी इसके लिए ही है ताकि हम अब अपने संस्कृति से जुड़े रहे और हम में अपनी भाषा समझने की समर्थ हो