Suryavanshi Prince

🌸 आओ मिलकर स्वर्ग स्थापना में परमात्मा के सहयोगी बनें 🌸

हम सभी आत्माएँ परमात्मा के महान यज्ञ में सहयोगी बनने के लिए आए हैं।
जैसे संकल्पों से सृष्टि रची जाती है, वैसे ही स्वर्ग के दिव्य दृश्य — चित्रों और वीडियो को बार-बार देखने से स्वर्ग हमारे संकल्पों में इमर्ज होने लगता है।

हम आत्माओं में सतयुग के देवता जीवन के संस्कार पहले से ही मौजूद हैं।
जब हम स्वर्ग को अपने संकल्पों में बार-बार लाते हैं, तो हमारे दैवीय संस्कार स्वतः जाग्रत होने लगते हैं।

🌟 तो आइए, इस दिव्य यात्रा में हर दृश्य को मन से अनुभव करें
और बनें — स्वर्ग स्थापना के सहयोगी।

🙏 ओम् शांति 🙏