Master Saheb BPSC

Master Saheb BPSC —
यह केवल एक नाम नहीं,
बल्कि उन अनगिनत युवाओं की धड़कन है
जो छोटे-से कमरे की दीवारों पर सपनों का आसमान टाँगकर
BPSC की कठिन राह पर बढ़ते हैं।

कभी तेल की ढिबरी में पढ़ते,
कभी रात की ख़ामोशी में कलम चलाते,
तो कभी असफलताओं की चोट झेलकर भी
फिर से उठ खड़े होने वाले वही स्वप्नद्रष्टा इस मंच की आत्मा हैं।

यहाँ ज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं,
बल्कि अनुभव की गहराई,
इतिहास की गाथाएँ,
राजनीति का विवेक,
और समसामयिक घटनाओं का प्राणवान विश्लेषण बनकर मिलता है।

✍️ उत्तर लेखन की वह कला,
जो शब्दों को हथियार बना दे।
📰 करंट अफेयर्स की वह दृष्टि,
जो सामान्य सूचना को समझ का शस्त्र बना दे।
🔥 और प्रेरणा की वह लौ,
जो हर थके हुए हृदय को नये उत्साह से भर दे।