GDS Journey

नमस्ते साथियों..


यह चैनल विशेष रूप से ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के लिए समर्पित है। हमारा मकसद है सभी GDS साथियों को एक मंच पर लाना, उन्हें GDS नियमों, अधिकारों और कर्तव्यों की सही जानकारी देना, और एक जागरूक व संगठित समुदाय का निर्माण करना।

हम मानते हैं कि "जानकारी ही शक्ति है", और जब सभी साथी एकजुट होंगे, तभी हम अपने हक की सही तरीके से रक्षा कर पाएंगे। यह चैनल आपके लिए है – आपकी आवाज़, आपकी ताकत।

इस चैनल पर आपको मिलेंगे:-
GDS से जुड़े नियम और दिशा-निर्देश
अधिकारों और सुविधाओं की जानकारी
विभागीय समाचार और अपडेट
संगठनात्मक एकता के संदेश
मोटिवेशनल और मार्गदर्शक वीडियो

हमारा संकल्प:
हम GDS नियमों का सम्मान करते हुए, उनके दायरे में रहकर हर साथी को जागरूक और एकजुट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जुड़ें, सीखें और आगे बढ़ें – क्योंकि एकता में ही हमारी असली ताकत है।

🙏 जय GDS परिवार 🙏

by GDS JOURNY......❤️