Shastri Nilesh Joshi official Govreshwar mahadev

#Shastri nilesh joshi #Govreshwar #Mahadev चेनल को सब्सक्राइब करें और विडियो को लाईक करें और शेयर करें ।गौरेश्वर महादेव दीवडा बड़ा तीर्थ क्षेत्र बहूत ही भव्य रुप लेने जा रहा है यहां पर नित्य नये निर्माण कार्य हो रहे हैं। यहां की "गौरेश्वर तीर्थ विकास एवं प्रबंधन कमेटी दीवड़ा बड़ा " द्वारा अनवरत गौरेश्वर तीर्थ विकास के कार्य चल रहे हैं । यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के अंशदान एवं भगवान गौरेश्वर महादेव के आशीर्वाद से नित्य प्रति विकास की झलक दिखाई देती हैं । यहां गौरेश्वर महादेव तीर्थ क्षेत्र विकास हेतु श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिवर्ष 1000 ( एक हजार ) श्रावण मास में अंशदान ( सेवा राशि ) अर्पित की जाती है । श्रावण मास में प्रतिदिन भगवान गौरेश्वर महादेव की सायंकाल आरती का आयोजन भी होता है जिसमें दूर दराज से हजारों श्रद्धालुओं द्वारा आरती का लाभ लिया जाता है । श्रावण मास के अंतिम दिन महाआरती का आयोजन भी होता है । विगत दो वर्षों से गौरेश्वर महादेव का सुन्दर तरीके से मनमोहक श्रृंगार की झांकियां भी सजाई जाती हैं ।
गौरेश्वर https://youtube.com/playlist?list=PLnmg4zvrQ8BMSqPA5TNuGNTltROGnXi5o