learning point railway

इस चैनल पर आप सभी का स्वागत है। यह चैनल खासकर रेलवे कर्मचारीयों के लिए बनाया गया है।इस चैनल पर रेलवे में विभागीय सामान्य जानकारी और रेलवे की अद्यतन जानकारी जैसे HRMS, IPAS, Railway conduct rules, promotion, GDCE जैसी अनेकों विषयों पर आधारित विडियो पायेंगे। ध्यान दें कि यह चैनल मौजूदा रेलवे नियमों का प्रतिस्थापन नहीं करता है और इसे संदर्भ के रूप में उद्धृत नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी भिन्नता या संदेह के मामले में, यह आवश्यक है कि प्रासंगिक कोड, नियमावली को संदर्भित किया जाए। मेरे द्वारा व्यक्त किए गए विचार मेरे अपने हैं न कि सरकार के।

आप से निवेदन है कि मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन on कर लें ताकि मेरे हर वीडियो की जानकारी आपको समय पर मिलता रहे।