Kailash Bauddha

Being the Hindi translator of His Holiness the Dalai Lama, I have learned a lot from him and other scholars. I will try to spread the essence of his knowledge to as many people as possible through this channel. In today's fast-paced world If our mind is very much distracted, then I will try to be of some help in giving peace to the mind.
परम पावन दलाई लामा जी का हिंदी अनुवादक होने के नाते उनसे तथा अन्य विद्वानों से काफी कुछ सीखने को मिला है।उनके ज्ञान के सार को इस चैनल के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करता रहूंगा।आज की इस भागदौड़ की दुनिया में हमारा मन बहुत ज्यादा विचलित रहता है तो कोशिश रहेगी कि मन को शांति प्रदान करने में कुछ सहायक हो सकूं।