राधा कृष्ण की दासी (RADHA)

राधे राधे दोस्तों 🙏🏻🙏🏻
आप सबका आपके चैनल राधा कृष्ण की दासी पर स्वागत है।इस चैनल पर पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज द्वारा की गई श्री मदभागवत कथा ,भक्तमाल कथा,पद एवं ठाकुरजी की अद्भुत बाल लीलाएं अपलोड की जाती हैं। लाला की बाल लीलाओं के अद्भुत प्रसंग सुन कर आपको बहुत ही आनंद की अनुभूति होगी,ठाकुरजी एवम् हमारी श्रीजी के प्रति प्रेम भाव में दिन प्रतिदिन बढ़ौतरी होगी एवं उनकी असीम कृपा प्राप्त होगी।इस चैनल के माध्यम से मेरा उद्देश्य वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाना है इस लिए भविष्य में जो भी रेवएन्यू प्राप्त होगा उसका उपयोग ज़रूरत मंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च करूंगी। कृपया आप सब के सहयोग की आशा करती हूं ताकि हम सब मिल कर महाराज जी द्वारा सुनाई गईं अद्भुत कथाओं को जन जन तक पहुंचायें ताकि सब सुन कर आनंद एवं कृपा की अनुभूति करें ।
जय श्री कृष्ण 🙏🏻🙏🏻