SOROG PURI

यह चैनल समाज में फैला कुरीतियां, अंधविश्वास ,पाखंड के प्रति लोगों को जगाने और मानवता को विज्ञानिक सोच देने और मानवता को विज्ञान जानने के प्रति प्रेरित करता है ।
यह चैनल धर्मिता को समझने का भी प्रयत्न करता है और सही मार्ग को समझने का प्रयास करता है जो कि तार्किक होती है।
ये चैनल अतार्किक बातो का पूरी तरह समर्थन नहीं देता क्योंकि हम विज्ञान कि दृष्टि को सबसे आगे रखते है ।
भारत का संविधान ये इजाजत देती है कि हम साइंटिफिक टेंपरामेंट को आगे बढ़ाएं।

This channel aims to awaken people against the evils, superstitions and hypocrisy prevalent in the society and to give scientific thinking to humanity and inspire humanity to know science. This channel also tries to understand righteousness and tries to understand the right path which is logical. This channel does not fully support illogical things because we keep the vision of science at the forefront. The Constitution of India allows us to promote scientific temperament.