शुध्दात्म जिन देशना श्रीमद् जिन तारण तरण

श्री जिनेन्द्र भगवान की शुध्द जिन देशना को शुद्धता पूर्वक आत्म सात करते श्रीगुरु महाराज जी ने हम सब भव्य जीवो को ससांर सागर से पार होने का मार्ग बाताया श्री महावीर स्वामी के समवशरण में जो शुध्द जिन देशना सुनी उस जिन देशना को इस पंचम काल में हम सब भव्य जीवो को दर्शाया सम्यक दर्शन का मार्ग बातया भेद ज्ञान की विधि को दर्शाया तत्वार्थ की साधना को स्वयं आत्म सात कर हम सब भव्य जीवों को जैसा लिया वैसे दिया अप्रत्यक्ष सत्ता कैसे प्रत्यक्ष हो इसका विशेष मार्गदर्शन दिया ममात्मा गुणंशुध्दं व शुध्दात्म तत्व को प्राप्त करने की विधि दर्शायी प्रथमं उपदेश सम्यक दर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका दर्शायी सम्यक दर्शन का मार्ग भेद विज्ञान कैसे प्राप्त हो उसके लिए विशेष मार्ग दर्शन दिया श्री जिनेन्द्र भगवान की शुध्द देशना को स्वयं आत्मसात कर हम सब भव्य जीवों जैसा लिया वैसा दिया आत्मा का कल्याण किसी प्रकार से हो इसके लिए विशेष पुरूषार्थ करने की प्रेरणा दी मैं शुध्दात्मा हूँ त्रिकाली परम तत्व परमात्मा ही हूँ यही मैं हूँ और यही मेरा स्वरूप इस परम सत्य की पुष्टि के लक्ष्य से इस चेनल को बनाया गया है आप सब हमसे जुड़े