Shyambhai Y Thakar

श्रीमद् भागवत, रामकथा, श्रीमद् भगवद् गीता और धर्मग्रंथों की सनातन वैदिक परंपराके विद्वान, प्रामाणिक, मधुरभाषी प्रवक्ताके रूपमें भारत और विदेशोंमें हिंदू समुदायमें जाना जाने लगा है।
आपने भारतीय संस्कृतिके लहलहाते ध्वजके गौरव विस्तारक पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझा द्वारा भारतकी सनातनी संस्कृतिको समर्पित श्रीबाबडेश्वर संस्कृत महाविद्यालय, सांदीपनि विद्यानिकेतन, पोरबंदरसे संस्कृत व्याकरण में आचार्य (M.A) तक शिक्षा प्राप्त की है। शास्त्रों को केवल प्रवचनका ही विषय न मानते हुए आपने अपनी सहज दिनचर्याके रूपमें श्रीमद्भागवत, गीता, रामचरितमानस, महाभारत और हाल के लेखकोंके श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन जारी रखा है। सत्संगयात्रा, जो १९९९ से जारी है, भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीकी देशों में 160 से अधिक कथाओं और ग्रंथों के कई मूल पारायणों में फैली हुई है। पूज्य भाईश्री की आज्ञा और आशीर्वाद से श्यामभाई 'सांदीपनि' में, आज के छात्रों और भविष्य के कथाकारों को मूल श्रीमद्भागवत ग्रंथ का अध्ययन कराते हैं, जो आज के समय में दुर्लभ है।

संपर्क सूत्र - +91 9979362911
www.shyambhaithakar.org