रामाश्रम भजन माला

रामाश्रम सत्संग मथुरा, हमारे परम पूज्य गुरु महाराज जी की एक अनुपम भेंट है जिसका प्रचार प्रसार करना हमारा नैतिक दायित्व है। रामाश्रम सत्संग से जुड़े समस्त प्रवचन हम अपने चैनल पर दिखाएंगे। यह हमारा अधिकार है।

#रामाश्रम भजन माला किसी भी प्रकार से कोई भी गैरकानूनी कार्य का समर्थन नहीं करता है। हम तो अपने श्री गुरु महाराज जी द्वारा प्रदत्त साधना, साहित्य और प्रवचन का प्रचार प्रसार करते हैं।

#रामाश्रम सत्संग, मथुरा एक आध्यात्मिक संस्था है जो संत मत की परंपरा के अंतर्गत ध्यान, भक्ति और सत्संग के माध्यम से आत्मिक उन्नति पर बल देती है। यह संस्था श्री रामचंद्र जी महाराज (लालाजी महाराज) द्वारा स्थापित संत मत परंपरा से संबंधित है और उनके शिष्य तथा उत्तराधिकारी महात्माओं द्वारा संचालित की जाती है।

रामाश्रम सत्संग का उद्देश्य

ध्यान और साधना – आत्मिक उन्नति के लिए ध्यान और आंतरिक साधना को प्रोत्साहित करना।

सत्संग और प्रवचन – आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित सत्संग और प्रवचन का आयोजन।