RWA Physical Guru

प्रिय छात्रों,
में (Ankit Bhati) आपको बताना चाहूँगा, RWA हमेशा से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को हर छात्र तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारी विशेषता यही है कि हम उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा बेहद उपलब्ध कराते हैं, ताकि गाँव, देहात और किसान परिवारों से जुड़े छात्र भी अपने सपनों को साकार कर सकें।
अब तक हमने UP Police, Delhi Police, SSC GD, SSC के सभी परीक्षाएँ, Defence, Teaching, Banking, 10वीं-12वीं की ट्यूशन क्लासेस, NEET, JEE जैसे कई महत्वपूर्ण कोर्स कराए हैं।
छात्रों की लंबे समय से यह माँग थी कि Physical Exams की तैयारी भी RWA के माध्यम से करवाई जाए,
इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए हमने “RWA Physical Guru” YouTube चैनल की शुरुआत की है।
इस चैनल पर अब Physical & Medical की तैयारी बेहतरीन शिक्षकों के साथ करवाई जाएगी—वो भी बिल्कुल फ्री में।
अगर आप रनिंग, हाई जंप और लॉन्ग जंप की तैयारी करने के इच्छुक है तो "RWA Physical Guru" से जुड़ें और अपने भविष्य को सुनहरा बनाएं!