Bhajan marg 24

श्री राधे गोविंद प्रेमियों में राधा चरण दासिनी हूँ राधा ही एक सर्वोपरी जगत स्वामिनी है सभी ब्रह्माण्ड शक्तियां राधा रानी के चरणों में विराजमान है अगर हम सभी राधा रानी चरण आश्रित हो जाये तो राधा रानी स्वय ही आपको किसी भी चीज की कमी नहीं रहने देंगी में ज्यादा तो नहीं कह सकती पर मेरे सर माथ मेरी किशोरी बहुती ही दयावान प्रेम करने बाली है
प्रेम से बोलो श्री राधे