Jeevan Ek Prerna

Hello Everyone 🙏🙏

हम अपने इस चैनल पर affirmation की वीडियो डालते हैं, जिसे सुनकर या फिर बोलकर अपनी लाइफस्टाइल बदली जा सकती है ।। आप सब इन अफर्मेशन को जरूर सुनें

अफर्मेशन्स को जोर से या फिर चुपचाप दोहराया जा सकता है। आप इन्हें किसी कागज या रफ़ बुक में लिख सकते हैं। प्रतिदिन ऐसा करने से नकारात्मक विचारों में कमी लायी जा सकती है तथा एक आशावादी दृष्टिकोण का निर्माण किया जा सकता है।

हम भक्ति भाव रखते हैं और अच्छे कर्म करते हैं तो मन शांत रहता है, निराशा नहीं होती है सुख-दुख, सफलता-असफलता का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन जब दुख और असफलता का दौर ज्यादा दिनों तक चलता है तो कुछ लोग निराश हो जाते हैं। सफलता मिले या असफलता, जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए भक्ति करते रहना चाहिए।

Jai Bajrang Bali
Jai Shree Ram
Jai Mata Di
Jai Shree Krishna