NB NEWS 24x7

मनुवादी सरकार ने मेन स्ट्रीम मीडिया पर अपना अधिपत्य जमा रखा है. इसलिए मेन स्ट्रीम मीडिया कभी भी बहुजन समाज, उसके महापुरुषों और उसके चिंतकों कि आवाज को न दिखाता और न उठाता बल्कि दबाता है. इसलिए NB NEWS 24X7 कि स्थापना की गई. अब बहुजन समाज कि यह जिम्मेदारी है कि प्रत्येक वीडियो को स्वयं देखे पसंद आये तो लाइक करे और दूसरे लोगों को भी शेयर करे. हमने यह भी महसूस किया है कि मनुवादी सरकार सोशल मीडिया पर भी अपना शिकंजा कस रही है. ऐसे में बहुजन समाज कि जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. कुछ चैनल ऐसे भी हैं जो शुरू में बहुजन चिन्तक होने का दिखावा करते हैं और बहुजन समाज से सब्सक्राइबर लूटकर ब्राहमणवाद का अब खूब प्रचार कर रहे हैं. इसलिए बाबा साहेब ने कहा था पढ़ा-लिखा डिग्रियां लेकर नहीं बना जाता बल्कि अपने दुश्मन कि पहचान करके बना जाता है. आज ब्राहमणवाद, गरीबी, बेरोजगारी और निरंकुशता हमारे समाज में हमारे दुश्मन के रूप में विधमान है, हमें उसे पहचानना है और उसे जड़ से समाप्त करना है. यही NB NEWS 24X7 का मकसद है. मैं नीलम बौद्ध इस संकल्प के लिए कटिबद्ध हूँ और आपसे उत्साह और प्रेरणा की अपेक्षा है