Way to Hari

यह चैनल सनातन धर्म के प्रमाणिक शास्त्रों पर आधारित पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम, कृष्ण और हरि के श्री चरणों की निष्काम प्रेममयी भक्ति, हरिचर्यानुवर्णनम् अर्थात् उनके परम पवित्र नाम, कीर्तन, गुण एवं लीला के वर्णन एवं उनके प्राण प्यारे भक्तों की चर्चा हेतु समर्पित है।

सभी हरि भक्तों के श्री चरणों में सादर प्रणाम एवं वन्दन 👏

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे l
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ll