शिव भक्त

आज के इस वीडियो में हम आपको शिव महापुराण पढ़ कर सुनते हैं शिव महापुराण को सुनने से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होगी शिव महापुराण को पढ़ने और सुनने से जीवन में क्या बदलाव आ सकते हैं यह बदलाव आपको इस वीडियो को सुनने के और देखने के बाद कुछ ही समय में प्राप्त होंगे थोड़ा समय ज्यादा भी लग सकता है पर हमारा उद्देश्य केवल शिव महापुराण के महत्व को तथा शिव महापुराण कथा को आपके समझ में उपस्थित करना और और शिव महापुराण के महत्व को उजागर करना है शिवा महापुराण में बताए गए उपायों को भी हम आपके समझ में प्रस्तुत करते हैं जिससे कि आप उन उपायों को कर कर आपके जीवन में आने वाले सभी दुखों को समाप्त कर सके और साथ ही साथ में आपके जीवन में होने वाली धान की कमी को पूरा कर सके यदि वंश वृद्धि नहीं हो रही संतान प्राप्ति नहीं हो रही या फिर आपको कोई कष्ट है दुख है तकलीफ है यह शरीर में कोई ऐसा रोग है जो समाप्त नहीं हो रहा है वह भी इन उपायों को करने से अवश्य ही समाप्त होगा आप इस वीडियो को उतना ही प्यार दे अधिक से अधिक लोगों के पास में इस वीडियो को शेयर करें