MD AGRA
🌹नारायण साकार हरी माताश्री के भजन 🌹
बरनी गीत कैसे होगा लाडली को ब्याव,जुड़ेंगे जामे दल भारी🌹🙏🌹
मेरे नारायण रसिया,मेरे मन बसिया,मेरे दिल में गये समाय रे,मेरी डाल भंवरिया ले जइयो🌹🙏🌹
सजनी सजी खडी तैयार,हरी कब लेने को आओगे🌹🙏🌹
मत धरो हरी पे दोस,कर्म की यही माया🌹🙏🌹
बांग्ला संजो धजो रह जाएगा,जब बजे विदा के बाजे🌹🙏🌹
सपने में भयो रे कमाल,आज नारायण हरि आये🌹🙏🌹
वरफी से मीठो नाम हमारे नारायण मैया को-2 🌹🙏🌹
मिलने के लिये हरी से दिल बे करार है🌹🙏🌹
हरी की महिमा अपरंपार-2 हरी की शरण में जाकर देख ले बंदे एक बार🌹🙏🌹
माया को भजेगा बंदे माया मार डालेगी,हरि को भजेगा बंदे पार हो जाएगा🌹🙏🌹
नारायण साकार हरी ने ऐसा खेल रचाया है इसीलिए नारायण हरि ने सत्य का साथ कराया है🌹🙏🌹
बता दो हरी कहां बाजे मुरलिया-2 व्याकुल हैं सब बहन और भैया🌹🙏🌹
कैसा आया है जमाना बहना,कलयुग राज करें🌹🙏🌹
मेरे सिर पर हरि को हाथ, करेगा कोई का मेरो🌹🙏🌹
अटटा चढी कोठी चढ़ी देखू मुड मुड के, आजा मेरे सामरे बहाना करके 🌹🙏🌹
हरी जी कलयुग में आ गये,अब तो सुधर जा मन बेईमान🌹🙏🌹
नारायण हरि बाटे ज्ञान चौड़े में,नैक ले लीओ सहेली🌹🙏🌹
मुखड़ा देख ले प्राणी जरा दर्पण में🌹🙏🌹
फोटो ले ले रे सांवरिया मेरी हस्ती को,-2 🌹🙏🌹
मेरी विनती बारंम बार हरि चरणों में लगा लो🌹🙏🌹
आओ तुमको पुकारे मेरे गीत रे नारायण हरि🌹🙏🌹
सुख में सब हंसते हैं दुख में सब रोते हैं
नारायण हरि 4:00 बजे की नहाय रही है, ये कलयुग की देखो नारी🌹🙏🌹
दुख ने सब कुछ दिखाया है,फिर दुख क्यों इतना बुरा लगे🌹🙏🌹
अरे आंसू ढरकाय रो रही,नारायण तयारी याद में🌹🙏🌹
चलती बेरा चुनरिया उड़ाय दयी रे,-2🌹🙏🌹
बहू चली गई सत्संग में,सासु मूद गयी पिंजरा में🌹🙏🌹
बिगड़ गई फैशन में दुनिया,जमाना हरि जी बहुत बुरो आयो 🌹🙏🌹
आय गऐ साकार बहना कलयुग में🌹🙏🌹
मेरे हरिजी से मिला दो,वह प्यार फिर जगा दो🌹🙏🌹