SHREE SHYAM SAKHA PARIVAR TRUST RAJKOT

श्री श्याम सखा परिवार आप सभी भक्त गणों का हार्दिक स्वागत करता है, श्री श्याम शखा परिवार ट्रस्ट द्वारा राजकोट में जामनगर रोड़ (घंटेश्वर पार्क के सामने) पर श्याम बाबा का बहुत ही विशाल एवम भव्य मंदिर (साथ में सालासर हनुमान, रानी सती दादी एवम् शिवपरिवार को भी विराजमान किया जाएगा) बनाने का कार्य किया जा रहा है मैं सभी भक्त गणों से विनती करूंगा की आप सभी इस ट्रस्ट (संघ ) के साथ जुड़कर बाबा का मंदिर बनाने का जो बीड़ा लिया है उसको सफल बनाएं और श्री श्याम सखा परिवार द्वारा हर महीने एकादशी को श्याम बाबा का बहुत ही बढ़िया शानदार कीर्तन किया जाता है सो आप सभी भक्त उसमें भी बढ़ चढ़कर भाग लें|

दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छे कार्य की शुरुआत है इसके द्वारा हम हमारी प्राचीन परंपरा है उसको संभाल कर अपने आने वाली पीढ़ी तक पहुंचा सकते हैं उनको एक सच्चे सनातनी होने का रास्ता दिखा सकते हैं| ऐसी सेवा का मौका किसी भाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है, ऐसे कार्य में अपने आप को (तन, मन, धन से) नौछावर कर दें|

धन्यवाद