राजस्थानी री पहचान

जय श्री श्याम
खम्मा घणी
राम राम सा
1. पश्चिमी राजस्थानी - इसमें मारवाड़ी, थली, बीकानेरी, बागड़ी, शेखावाटी, मेवाड़ी, खैराड़ी, गोडवाड़ी और देवड़ावाटी सम्मिलित हैं।

2. उत्तर पूर्वी राजस्थानी - अहीरवाटी और मेवाती।

3. ढूंढाड़ी - इसे मध्यपूर्वी राजस्थानी भी कहा जाता है, जिसमें तोंरावाटी, जयपुरी, कठैड़ी, राजावाटी, अजमेरी, किशनगढ़ी, शाहपुरी एवं हाडौती सम्मिलित हैं।

4. मालवी या दक्षिण-पूर्वी-राजस्थानी - इसमें रांगड़ी और सोडवाडी हैं।

5. दक्षिणी राजस्थानी - निमाड़ी। मेवाड़ी

राजस्थान में होने वाले शादी विवाह, राजस्थान का खान पान, राजस्थानी लोगों का रहन सहन, राजस्थानी री पहचान क्या है वो सभी बातें आप दर्शकों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा जो राजस्थान के कलचर से संबंधित हो ।


जय राजस्थान जय मारवाड़ी

आपणी राजस्थानी भाषा ने सरकार द्वारा मान्यता मिलनी ही चाहिए