Param aanand social club Ratlam m.p.

*27 सितंबर 23 से लगातार यह जीवन बदलने वाला ऊर्जा शिविर एक कदम प्रभु श्रीराम की ओर निशुल्क लगाया जा रहा है इस शिविर को परम आनंद योग मित्र मंडल के ऊर्जावान साथी मोटीवेटर योग गुरु डॉ पवन मुजावदिया द्वारा मार्गदर्शित किया जा रहा है जिसमें मोटिवेशन मेडिटेशन एवं कई प्रकार के योग प्रयोग नृत्य एवं संतुलित आहार द्वारा शरीर की अदृश्य शक्तियों को जागृत किया जा रहा है रतलाम इतिहास में पहली बार किसी योग क्लास में लगातार प्रतिदिन 100 एवम रविवार को 150 से ज्यादा संख्या का ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है प्रति रविवार को अदृश्य शक्तियों को जगाने वाला 15 प्रकार का नाश्ता भी सभी को निशुल्क दिया जा रहा है परम आनंद योग मित्र मंडल के ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा इसमें भावपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है आप भी अपने जीवन को श्रेष्ठ एवं सुंदर बनाएं एवं नित्य प्रतिदिन इस योग शिविर में जरूर आए समय- सुबह 6:00 से 7:30 स्थान- सांस्कृतिक मंच कालिका माता गार्डन रतलाम*