Shree Pabudada dham Dama

इस चैनल पर पाबुदादा धाम दामा की सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी । यह मंदिर गुजरात के बनासकांठा जिले के दामा गांव में स्थित हे। यहा मंदिर का मंडल सभी त्योहारों को धाम धूम से मनाते हे और हर रविवार को स्वच्छता अभियान करते है और जन जागृति की कोशिश करते है। 22 जनवरी को मात्र 2 दिन में यहां 5100 से भी ज्यादा घी के दीप प्रज्ज्वलित कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर दीपोत्सव का आयोजन किया था। जो एक बड़ी उपलब्धि है।