Main hoon Bhakti

Neem Karoli Baba, जिन्हें लोग प्रेम और श्रद्धा से Maharaj Ji कहते हैं, एक महान संत और हनुमान जी के अनन्य भक्त थे। उनका जीवन सरलता, करुणा और चमत्कारों से भरा हुआ था। बाबा जी ने लोगों को प्रेम, सेवा और भक्ति का मार्ग दिखाया। उनका संदेश यही था कि भगवान हर जगह हैं और सच्ची भक्ति ही जीवन का वास्तविक सुख देती है।

बाबा नीम करोली जी के आश्रम आज भी भक्तों के लिए आस्था और शांति का केंद्र हैं। Steve Jobs, Mark Zuckerberg जैसे विश्वप्रसिद्ध लोग भी बाबा जी की शिक्षाओं से प्रेरित हुए।

🙏 जय श्री राम
🙏 जय हनुमान