mansarovar phanda
Bhopal ||
#officeal mansarovar dham phanda bhopal
आदरणीय संजय कश्यप जी के अथक प्रयासो से ग्राम फंदा कलाँ मे मानसरोवरधाम शिव लोक का निर्माण किया गया है जहा 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक ही गुफा मे हो रहे है एवं 1100 शिवलिंग को मिलकर एक विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है जो की अद्भुत शिल्प कला है भगवान शिव जी की 51 फिट ऊंची सुंदर प्रतिमा के अलग ही नजारा है यहा का दृश्य अद्भुत एवं आलोकिक है यहा आने वाले शद्धालु प्राकृतिक सौंदर्य को देखते ही खुशी से झूम उठते है एवं मंदिर प्रांगण में अलौकिक एनर्जी एवं शांति का अनुभव करते है यह से 1 किलो मीटर की दूरी पर श्री हरी हर मंदिर स्थित है जिसका निर्माण 500 वर्ष पूर्व किया गया था हाल ही मंदिर को नया रूप दिया जा रहा है ,स्वामी श्री श्री 1008 महंत श्री शंकर दस जी महाराज द्वारा ,एवं यह मंदिर अलौकिक शक्तियों से भरपूर एवं चमत्कारी है ,यह से 14 की.दूर सीहोर में सिद्धिविनायक मंदिर है जहा हर श्रद्धालु जरूर जाना चाहिए है ,फिर कुर्रेश्वरधाम के दर्शन करके अपनी यात्रा सफल बनाए धन्यवाद जय भोले महाकाल 🙏🙏