Shrikant Lucknowi

आज की दुनिया में हर किसी के पास अपनी बात कहने का एक मंच है। लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी मुख्यधारा का बड़ा हिस्सा उन्हीं आवाज़ों को तवज्जो देता है जिनकी पहुँच सत्ता तक है, जिनकी बातों को पहले से ही जगह मिलती आई है। आम आदमी की सोच, उसकी तकलीफ़ें और उसके संघर्ष अक्सर शोर-शराबे में दब जाते हैं। और यही वजह है कि इस चैनल Shrikant Lucknowi की शुरुआत की गई—ताकि उन आवाज़ों को मंच दिया जा सके जो अब तक अनसुनी रह गईं।

यह चैनल सिर्फ़ मेरे व्यक्तिगत अनुभवों या जीवनशैली तक सीमित नहीं है। हाँ, मैं अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी, विचारों और अनुभवों को साझा करता हूँ, लेकिन इसके साथ-साथ यह मंच उन तमाम समाजिक मुद्दों पर भी रोशनी डालता है जिन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। यह एक यात्रा है—एक साधारण इंसान से लेकर समाज के हर उस हिस्से तक की, जिसकी पीड़ा और संघर्ष को नज़रअंदाज़ किया गया है |
→For business inquiries:

📍 Location: Lucknow
📩 Mailing Address: [email protected]