dharmendra singh tomar

उद्देश्य-भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानी एवम राष्ट्रीय सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बलिदान को याद दिलाकर युवाओं को प्रेरणा देकर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना और समाज को बलिदानियों के बलिदान का महत्व बताते हुए बलिदानी के परिवार को सम्मान दिलाकर आदर्श समाज का निर्माण करना ।

आदर्श वाक्य- बलिदान सर्वोपरि ।।

जय घोष-वीर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान ।।

प्रेरणा- 11जनवरी2023 को शियाचीन ग्लेशियर की 18300फीट की ऊँचाई एवं माईनस 52०C तापमान में राष्ट्रीय सम्पदा एवं साथियों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले मेरे बड़े भाई शहीद हवलदार विवेक सिंह तोमर "शौर्य चक्र" के बलिदान के पश्चात उनके सम्मान के लिए दरबदर भटकते हुए उनके बलिदान को सार्थकता प्रदान करने एवं युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए द्रढ संकल्प ।