Aadi Duara Kuriala

सभी संगत को जय गुरदेव जी
आदि दुआरा कुरियाला चैनल का मुख्य उद्देश्य सतगुरु रविदास महाराज जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है |
परम संत स्वामी ईशरदास महाराज जी के द्वारा रचित 700 संत महापुरुषों की बाणी साहिब श्री गुरु आदि प्रगाश रत्नागर सागर ग्रंथ जी का घर घर में प्रकाश और प्रचार को पहुचाना है,क्योंकि यह गुरबाणी लोगों में अंन्धभक्ति को दूर करके ज्ञान का प्रकाश करती है और परमात्मा को पाने का सही आध्यात्मिक मार्ग बताती है |
इस चैनल का एक उद्देश्य यह भी है कि बच्चों को नशे से मुक्त रखना,बच्चों को अच्छी शिक्षा और गुरबाणी के प्रति प्रेरित करना, और बच्चों में अपने पुरखो और माता पिता के प्रति अच्छी सोच के लिए प्रेरणा देना है |