VACANCY GURU

सुस्वागतम
"एक सफ़र शुरू हुआ है, आओ साथ मिल कर चलते हैं
आज उनका हाथ पकड़ते हैं, जो किताबों से डरते हैं।
तुम साथ खड़े रहना बस, हाथ काँधे पर हम रख देंगे
उसकी आँखो की ना उम्मीदी को हम अच्छे से पढ़ लेंगे।
कितना अच्छा होगा वो लम्हा भी, जब वो ख़ुशी से झूम उठेगा
सब को सुनाएगा शौर मचा कर, जब डर उसका दूर होगा।
वह अब वो सब कर सकेगा जिसपर उसका हक़ था
इन सवालों का डर बस इतनी ही देर तक था।
आज वह भी मुस्कुराते हुए ख़ुद से आँखें मिलाएगा
पीछे मुड़ेगा तो मुस्कुराता हुआ Vacancy Guru को पाएगा।

Vacancy Guru एक इमोशन है जो शुरु हुआ है लोगो के लिए जो सोचते है की हमसे नहीं हो सकता उनके वे सभी सपने पुरे करना जो वो चाहते है। हमारा मक़सद हर उस घर तक Study को पहुँचाना है जो समझते हैं कि पढ़ाई उनके लिए नहीं बनी।

आप लोगों से Request है कि आप अपना प्यार हम पर एसे ही बनाए रखें और हमारी मदद करें एसे लोगों तक पहुँचने में, जो मदद की उम्मीद रखते हैं।
आपका @Vacancy Guru © 2025
Our Courses -
1. RSCIT Exam Preparation.
2. Grow Computer Knowledge.
3. Computer for Competition.

Next Goal 500k Subscribers.✌