Alaukik Shaktiyan

आध्यात्मिक जगत ,तंत्र और कुंडलिनी के वास्तविक स्वरुप ,उनके पीछे के वैज्ञानिक कारणों को समझाने ,बताने तथा पारलौकिक दुनिया के रहस्य सामान्य जनमानस की जानकारी में लाकर भ्रांतियां दूर करने के उद्देश्य से चैनल का निर्माण किया गया है ,जहाँ प्रयास है की स्वयं के अनुभव पर आधारित ज्ञान को ही वरीयता दी जाए ,बजाय कपोल कल्पना के जिससे लोग वास्तविक तथ्यों से परिचित हों और अपने समृद्ध ज्ञान से लाभान्वित हो सकें |खुद एक तंत्र साधक ,महाविद्या साधक होने से जो व्यक्तिगत अनुभव हैं उनके आधार पर विभिन्न तथ्यों के विश्लेषण का हमारा प्रयास है जिससे लोग स्वयं प्रयास कर अपना जीवन सुखी बना सकें और अंततः मुक्ति मार्ग भी उनके लिए संभव हो सके |इस हेतु हम श्रोताओं से भी सहयोग के आकांक्षी हैं |...धन्यवाद ....................हर हर महादेव