Mahakal Bhakti Channel

महाकाल भक्ति चैनल पूर्णतः धार्मिक चैनल है | जिसका उद्देश्य धार्मिक नगरी उज्जयिनी में होने वाले सम्पूर्ण गतिविधियों का सीधा प्रसारण सम्पूर्ण विश्व में धर्म प्राण श्रद्धालुओं तक पहुँचाना हैं | महाकाल भक्ति चैनल के माध्यम से पौराणिक एवं ऐतिहासिक नगरी उज्जैन से सभी प्रमुख मंदिर एवं धर्म स्थान पर होने वाले प्रमुख आयोजन एवं समारोह जैसे - सिंहस्त, विश्व प्रसिद्ध मंदिर महाकालेश्वर की निकलने वाली प्रमुख सवारियाँ एवं भस्म आरती के साथ ही मोक्ष दायिनी माँ क्षिप्रा नदी पर होने वाले स्नान एवं पर्व सहित शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में होने वाले क्रियाकलापों को दिखाया जाता है | इसके पीछे महाकाल भक्ति चैनल का ध्येय यह है की अन्य शहरों एवं देशो के साथ धर्म परायण नागरिक, निराश्रित बुजुर्गों, महिला एवं बच्चें घर बैठे इन आनंददायी उत्सवों का लाभ ले सकें महाकाल भक्ति चैनल के माध्यम से दिखाए जाने वाले इन सभी सीधा प्रसारण के आयोजन कतई आर्थिक रूप से लाभ लेना नहीं हैं |

हमारे भक्तिमय चैनल में आपका स्वागत है धार्मिक एवं भक्तिमय प्रोग्रामो के लिए Mahakal Bhakti Channel को Subscribe कर के इसके सहभागी बनें