Som vati
narayan sakar hari ke sunder bhajan Or hari charcha🙏🙏🙏
सोच लगो दिल भारी हरि जी मोहे लागी लगन तुम्हारी
नारायण हरि भजन
भजन कर मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है
सांवरिया मेरे दिल में बस गए निकलन के नाय
बोलो नारायण नारायण हरि हरि
बहारों फूल बरसाओ मेरे नारायण आए हैं
मेरे नारायण हरि अलबेले तीनो लोकों में डोले अकेले
मैंने लियो ना हरी को नाम घमंड में रह गई सांवरिया
मै उलझी सुलझाइयो हरि जी मेरे हाथ कुछ भी नहीं
नाम जपले अरे मन हरी का जिंदगी का भरोसा नहीं है 🙏🙏🙏
मोपै जियो ना जाए अरे दईया में पर रहो न जाए रे दैया
नारायण हरि वैद बने सरकारी
बंसी जोर की बजाओ मेरेसांवरिया
डाल भावरिया मोई ले जाईयो नहीं तो रह जाऊंगी कुंवारी
पीले फूल खिले बगिया में नजरिया डालो सांवरिया
भावर नारायण संग मै डालूंगी मेरे आए गये सांवरिया
जिंदगी एक किराए का घर है एक दिन खाली ये करना पड़ेगा
तुम ने अजब रचा साकार खिलौना माटी का
मेरे सजन सांवरिया है मेरे प्यारे सांवरिया
साकार हरि वैद बने सरकारी
सज गयो सज गयो रे बहादुर धाम दिवाली आई मतवाली
हरि हरि बोल नारायण आवेगे
मेरी पड़ गई रे भावरिया इन हरि के संग
होले होले मुरली बजाओ सांवरिया मैं त्वारे संग नाचूंगी
नयी चली बीमारी बहना अब ना बचूंगी
अरे मेरी चुनरी उड़ी गई बहादुर नगरिया में
करवा चौथ भजन
कि बहना मेरी याद हरि की आवे
नारायण तुम्हारी मुरली पागल कर जाती है
घर आंगन फूले न समाय नारायण आए हरे हरे मैया जी आई मेरे अंगना