K R SONI

सभी दोस्तों को के आर सोनी का प्यार भरा नमस्कार दोस्तों दोस्तों मैं एक कवि हूं हिंदी पहाड़ी अपनी स्थानीय बोली चौराही में कविताएं गाने लिखता हूं गाता हूं मैं ब्लॉगिंग भी करता हूं कुल मिलाकर के हर काम करने की कोशिश करता हूं अगर किसी को भी किसी प्रकार की कविता या गाना जिस भी बोली में लिखवाना हो तो मुझसे संपर्क कर सकता है न जाने कितनी कविताएं लिखी है मैंने कितने गाने लिखे हैं कितनी ब्लॉगिंग की है आप मेरे चैनल पर देख सकते हैं अपनी जो चौराही बोली है उसको प्रमोट करने की कोशिश करता हूं अपने इलाके को प्रमोट करने की कोशिश करता हूं मेरे पास जो भी कलाकार आता है उसकी डिटेल उसे अपने चैनल पर गाना गवाने की कोशिश करता हूं और कॉमेडी वीडियो भी बनाता हूं मेरा एक बेटा है जिसका नाम लेखराज सोनी और संजू है वह भी गाता है मेरी एक बेटी है जिसका नाम बॉबी सोनी है बोभी गाती है अपनी स्थानीय बोली में चम्बियाली में हिमाचली में हिंदी में कृपया मेरे चैनल पर आकर को विज़िट करें लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब जरूरकरें अगर कोई मुझसे संपर्क करसकते है धन्यवाद

thanks KR SONI from चंबा churah हिमाचल प्रदेश

9805928987