RAJIV DIXIT VICHARDHARA

श्री राजीव दीक्षित जी को शत शत नमन l

दोस्तों राजीव दीक्षित जी के परिचय मे जितनी बातें कही जाए वो कम है !

इन्होंने ऋषि वाग्भट द्वारा लिखी गई अष्टांग हृदयम नामक पुस्तक का संपूर्ण अध्ययन किया उसके बाद इसे लोगों तक पहुंचाया l

दोस्तों श्री राजीव दीक्षित जी कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे l

राजीव दीक्षित एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने भारत स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय सचिव के रूप में सेवा की और आजादी बचाव आंदोलन की शुरुआत की, उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए सामाजिक आंदोलनों की शुरुआत की। स्वदेशी आंदोलन, आजादी बचाओ आंदोलन और अन्य विभिन्न कार्यों के माध्यम से उन्होंने भारत का राष्ट्र का हित किया।

दोस्तों मैं इस चैनल के माध्यम से उनके विचार को लोगों लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं l


:-Please SUBSCRIBE my channel

https://www.youtube.com/rajivdixittalk

मैं राजीव दीक्षित जी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं l
वंदे मातरम l

"Ayurveda Gyan" - by Shri RAJIV DIXIT ji....