Oneness energy

गुरु कोई शरीर नहीं है। गुरु एक तत्व है। एकत्व के भाव में ही हमारी ख़ोज पूरी हो सकती है। मेरे इस चैनल पर इस भाव को मुख रखते हुए मेरी सभी वीडियो अपलोड होएंगीं। ये जगत बिभिन्न शक्तियों से चलायमान है और जगतवासियों की जहाँ आस्था होती है उनका विश्वास वहीं पर दरणं हो जाता है। जिस ऊर्जा से मानव चल रहा है उसके नाम विभिन्न हो सकते हैं परंतु सभी एक ही कार्य कर रहीं है जो है मानव को उसके असली स्वरूप से मिलाना कि वो किसका अंश है? आप सभी का स्वागत है जो भी इस प्लेटफार्म से जुड़ना चाहते हैं। आप किस शक्ति से जुड़े हैं और आपका क्या अनुभव है? कृपया सम्पर्क कीजिये! धन्यवाद!💐