Neeru Wwith Nnature

Hi welcome to my channel
नीरू विद नेचर: स्वागत है आप सबका मेरे इस चैनल में। नेचर अर्थात प्रकृति। जब मैं कोई भी व्लॉग (जीवन का दस्तावेजीकरण करने वाला वीडिओ) कर रही होती हूँ तो ऐसा लगता है की मैं प्रकृति माँ की गोदी में हूँ। मेरे इस चैनल पर आपको प्रकृति की चाहत, पहाड़, झरने, दुर्गम रस्ते, अनछुए गावों की खूबसूरती, वहां के ग्रामीण लोग, उनका स्वच्छ -सच्चा जीवन शुद्ध वातावरण, पगडण्डियां मिलेंगी। साथ साथ सेब, लीची. आम, कीवी आदि अनेक फलों के बगीचे भी मन को लुभाएंगे। आप महसूस करेंगे व्लॉग देखते हुए जैसे आप स्वयं उनका आनंद ले रहे हों। खुद ही उन नजारों से मदमस्त हवाओं से सराबोर हो रहे हों। ऐसे अमिट दृश्य पर चिन्हित हो जाएँ।