Jai gurubande

🙏जय गुरु बंदे नाम प्रभु का आत्मा राम शक्ति मालिक का दर्शन करावे यही गुरु की भक्ति🙏

यह यूट्यूब चैनल * परम संत स्वामी जय गुरुबंदे जी महाराज के आदेश से बनाया गया है, गुरु जी प्रेतबाधा, सायटिका, लकवा, शुगर बीपी, इत्यादि आसाध्य बीमारियों व्यायाम योगासन, द्वारा और अपनी असीम कृपा से ठीक करते हैं। और जीते जी अपनी दिव्य आंख खोलकर परमात्मा के पास पहुंचाने और देखने का सहज सूरत शब्द योग रास्ता बताते हैं, मारने के बाद न किसी को परमात्मा मिला है न मिलेगा, गुरु जी द्वारा लिखित अनमोल दिव्य, अलौकिक सत्संग, और भजन सुनने और के लिए YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब, वीडियो लिंक को शेयर करें और अधिक से अधिक लाइक करें, ताकि विश्व में मानव धर्म, सनातन धर्म के प्रचार में आपका योगदान हो सके और अधिक से अधिक लोग आत्मधन, नामदान लेकर अपने निज घर यानी सतलोक पहुंचकर जन्म मरण के चक्र और दुखों से छुटकारा पा सके और एक अच्छे समाज के निर्माण में आपका का सहयोग हो सके और, मनुष्य शरीर पाने का मूल

उद्देश्य प्रभु की प्राप्ति कर सके!