Methodology Gurukul

एक सफ़र शुरू हुआ है,चलो साथ मिलकर चलते हैं। आज उनका हाथ पकड़ते हैं,जो किताबों से डरते हैं। आप साथ खड़े रहना बस,हाथ कांधे पर हम रख देंगे, उसकी आँखो की ना उम्मीदी को हम अच्छे से पढ़ लेंगे। कितना अच्छा होगा वो लम्हा भी,जब वो खुशी से झूम उठेगा। सब को सुनाएगा शौर मचा कर,जब डर उसका दूर होगा। वह अब वो सब कर सकेगा जिसपर उसका हक़ था, इन सवालों का डर बस इतनी ही देर तक था। आज वह भी मुस्कुराते हुए ख़ुद से आँखें मिलाएगा,पीछे मुड़ेगा तो मुस्कुराता हुआ हमें पाएगा।

Methodology Gurukul वाला Sir या ER. SHASHIKANT SIR एक इमोशन है जो शुरु हुआ है उन आँखो में देखने के बाद जो किताबों में रखा ज्ञान बटोरना तो चाहते हैं, मगर पैसे की कमी या किसी ओर वजह से उनलोग/आपलोग सीख नही पाते। हमारा मक़सद हर उस घर तक Study को पहुंचाना है जो समझते हैं कि पढ़ाई उनके लिए नहीं बनी ।

आप लोगों से विनती या Request है कि आप अपना प्यार हम पर एसे ही बनाए रखें और हमारी मदद करें ऐसे लोगों तक पहुँचने में, जो मदद की उम्मीद रखते हैं।
THANKYOU SO MUCH

Team " Methodology Gurukul "
Note:-इसChannelके माध्यम से हर एकNewUpdatesभी मिलेंगे