DP Uttrakhandi

मेरा नाम दिनेश परसारा है और मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला हूं। मेरे गांव का नाम है सिमलखेत जोकि कुमाऊं और गढ़वाल के चमोली जिले की सीमा पर बसा एक सुंदर सा गांव है मेरे गांव का मुख्य व्यवसाय कृषि है। मैं अपने वीडियो के माध्यम से आपको मेरे क्षेत्र की संस्कृति परंपरा और रीति रिवाज के साथ यहां रोजगार और शिक्षा के अवसर के साथ साथ मेरे क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी देंगे।
# pahadilifestyle #pahadi #uttrakhand #newvolgar #newblogar #almora #gairsain # गैरसैंण